चावलों (Rice) का टेस्टी और हेल्दी चीला भी बनाया जा सकता है. जिसके लिए नमक, काली मिर्च, गाजर, प्याज, बारीक कटे हुए धनिए और हरी मिर्च की जरूरत है. अब ये सोचने की जरूरत नहीं कि इतने से इंग्रीडिएंट्स (ingredients) से चीला कैसे बनेगा. तो भई ये चीला तो इतने से समान से ही बन जाएगा और बनेगी भी गजब.
#RiceRecipe #TastySnacks #HealthBenefits #NewsNationTV